Thursday 11 October 2018

kareena kapoor ने पहना 30 किलो का भारी लहंगा

 (India Couture Week)


faction week के दूसरे दिन डिज़ाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक के लिए बॉलीवुड डीवा करीना कपूर (Kareena Kapoor) शो स्टॉपर बनीं.

Related image



  इस दौरान करीना कपूर बहुत ही खूबसूरत golden लहंगे में नज़र आईं. फुल स्लीव ब्लाउज़, ट्रेन A लाइन लहंगा और फेदर लेस वाला दुपट्टा उन पर बहुत ही खूबसूरत लग रहा था.

 क्रिस्टल वर्क से भरा यह लहंगा राजस्थान के जूनागढ़ पैलेस से इंस्पायर्ड है. इस लहंगे की खुद करीना कपूर ने बहुत ही तारिफ की .kareena kapooइस लहंगे को carry करना आसान नहीं. 

Related image





ये faction week दिल्ली के ताज पैलेस होलट में चल रहा है. जिसके पहले दिन डिज़ाइनर अंजू मोदी के लिए कंगना रनोत (Kangana Ranaut) शो स्टॉपर बनीं थीं. 25 जुलाई से शुरू हुआ ये फैशन शो 29 जुलाई यानी 5 दिनों तक चलेगा. 


करीना ने लहंगे के साथ एक्सेसरीज कैरी नहीं की थी। वैसे करीना को इस ड्रेस के साथ जरूरत भी नहीं थी क्योंकि उनके लेहंगे ने ही इतनी चमचम लगाई हुई थी।


after walking on ramp . kareena kapoor said ‘’मुझे इस आउटफिट में काफी ग्लैमरस फील हो रहा है।’’ करीना कपूर का यह ग्लैमरस लुक india कुटूर वीक 2018 में अब तक का सबसे best look रहा है। kareenaने रैंप पर walk करने के बाद media को खुद यह भी बताया की उनके lahunge का वज़न 30 किलो था।

No comments:

Post a Comment